*जल जीवन मिशन (जेजेएम)*
*एसीएस की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक*
*11 जिलों के 894 गांवों में एक लाख 76 हजार ‘हर घर नल कनेक्शन’ की मंजूरी*
जयपुर – जल जीवन मिशन (जेजेएम) अन्तर्गत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश में रेग्यूलर विंग एवं मेजर प्रोजेक्ट्स में जेजेएम की 274 नई परियोजनाओं के तहत 11 जिलों जयपुर, अलवर, चितौड़गढ़, दौसा, पाली, सीकर, जोधपुर, सिरोही, बाड़मेर, अजमेर एवं बांसवाड़ा के 894 गांवों में 1105 करोड़ रुपये की लागत से एक लाख 75 हजार 900 ‘हर घर नल कनेक्शन’ की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा बैठक में जोधपुर, चितौड़गढ़ एवं जैसलमेर जिलों के गांवों में ‘हर घर नल कनेक्शन’ के लिए डीपीआर तैयार कराने जैसे अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।
एसीएस श्री पंत ने बताया कि आज की बैठक के साथ ही अब प्रदेश में जेजेएम के तहत 32 हजार 430 गांवों की 8 हजार 414 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं में 79 लाख 79 हजार से अधिक परिवारों को ‘हर घर नल कनेक्शन’ की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के शेष बचे गांवों में ‘हर घर नल कनेक्शन’ की बकाया स्वीकृतियों के सम्बंध में एसएलएसएससी की अगले महीने एक बैठक और आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
*रेग्यूलर विंगः 9 जिलों में 59 हजार ‘हर घर नल कनेक्शन’ मंजूर*
श्री पंत ने बताया कि बैठक में रेग्यूलर विंग के तहत प्रदेश के 9 जिलों के 319 गांवों में 271 सिंगल एवं मल्टीविलेज परियोजनाओं में 361.12 करोड़ रुपये की लागत से 58 हजार 910 ‘हर घर नल कनेक्शन’ की मंजूरी दी गई। इसमें अलवर जिले में 56 गांवों की 53 योजनाओं में 63.15 करोड़ की लागत से 14 हजार 52, चितौड़गढ़ में 6 गांवों की 2 योजनाओं में 2.76 करोड़ की लागत से 981, दौसा में 2 गांवों की 2 योजनाओं में 4.75 करोड़ की लागत से 365, जयपुर में 126 गांवों की 115 योजनाओं में 101.88 करोड़ की लागत से 17 हजार 124, पाली में 39 गांवों की 28 योजनाओं में 66.26 करोड़ की लागत से 9 हजार 623, सीकर में 44 गांवों की 43 योजनाओं में 47.79 करोड़ की लागत से 7 हजार 931, जोधपुर में 10 गांवों की 9 योजनाओं में 10.89 करोड़ की लागत से 1311, सिरोही में 17 गांवों की 13 योजनाओं में 40.83 करोड़ की लागत से 5 हजार 138 तथा बाड़मेर में 19 गांवों की 6 योजनाओं में 22.80 करोड़ की लागत से 2385 ‘हर घर नल कनेक्शन’ दिए जाएंगे।
*मेजर प्रोजेक्ट्सः 3 जिलों में 98 हजार 702 ‘हर घर नल कनेक्शन’ स्वीकृत*
श्री पंत ने बताया कि बैठक में वृहद पेयजल परियोजनाओं के तहत प्रदेश के अजमेर एवं बांसवाड़ा के 575 गांवों के लिए 3 स्कीम्स में 743.81 करोड़ रुपये की लागत से एक लाख 16 हजार 990 ‘हर घर नल कनेक्शन’ के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें बीसलपुर बांध से अजमेर में अरांई और सिलोरा ब्लॉक में 419.72 करोड़ की लागत से 128 गांवों में 25 हजार 942 तथा अजमेर जिले में ही अजमेर, अरांई एवं श्रीनगर ब्लॉक्स के तहत 163.49 करोड़ की लागत से 48 गांवों में 12 हजार 624 ‘हर घर नल कनेक्शन’ दिए जाएंगे। इसी प्रकार माही डैम से बांसवाड़ा जिले में कुशलगढ़ एवं सज्जनगढ़ ब्लॉक्स के 399 गांवों में 160.60 करोड़ की लागत से 78 हजार 424 ‘हर घर नल कनेक्शन’ दिए जाएंगे।
*तीन जिलों में डीपीआर के लिए 6.79 करोड़ मंजूर*
एसीएस ने बताया कि जोधपुर एवं चितौड़गढ़ जिलों के गांवों में पेयजल परियोजनाओं की डीपीआर तैयार करने के लिए 4.55 करोड़ की लागत के दो प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें जोधपुर में भेर-हरल्या पेयजल परियोजना के तहत 118 गांवों में 43 हजार 396 ‘हर घर नल कनेक्शन’ के लिए 2.96 करोड़ तथा चितौड़गढ़ के 8 ब्लॉक्स के 467 गांवों में 86 हजार 863 ‘हर घर नल कनेक्शन’ के लिए 1.59 करोड़ की लागत से डीपीआर तैयार कराई जाएगी। इसी प्रकार जैसलमेर के 60 गांवों में 11 हजार 48 ‘हर घर नल कनेक्शन’ के लिए 2.24 करोड़ की लागत से डीपीआर तैयार होगी।
*पाली में 598 संस्थाओं में ‘नल कनेक्शन’ के लिए 330.94 करोड़ मंजूर*
श्री पंत ने बताया कि बैठक में पाली जिले में नल कनेक्शन से शेष रहे 210 स्कूल, 318 आंगनबाड़ी केन्द्रों, 20 ग्राम पंचायतों तथा 50 स्वास्थ्य केन्द्रों पर नल कनेक्शन देने के लिए 330.94 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इन 598 स्थानों पर नल कनेक्शन देने के लिए प्रत्येक संस्था पर औसतन 55 लाख रुपये खर्च होंगे।
*वीसी में ये रहे मौजूद*
बैठक में वीसी के माध्यम से भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक डॉ. पृथ्वीराज, मुख्य अभियंता (जेजेएम) श्री दिनेश कुमार गोयल, मुख्य अभियंता (विशेष प्रोजेक्ट्स) श्री दलीप कुमार गौड़, मुख्य अभियंता (तकनीकी) श्री संदीप शर्मा, मुख्य अभियंता (जोधपुर) श्री नीरज माथुर, वित्तीय सलाहकार सुश्री कोमल आगरी, डब्ल्यूएसएसओ के निदेशक श्री हुकमचंद वर्मा तथा अतिरिक्त मुख्य अभियंता (ग्रामीण) श्री देवराज सोलंकी सहित सम्बंधित रीजन के अतिरिक्त मुख्य अभियंता भी जुड़े।
——-