इंदौर में नगरीय निकाय चुनाव से ठीक पहले करीब दो लाख फर्जी मतदाताओं का मामला फिर गरमाया, कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल पहुंचे चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर से मिलने
बाइट -विनय वाकलीबाल,शहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस
इंदौर:- नगरी निकाय चुनाव के ठीक पहले मतदाता सूची में 1 लाख 50 हजार मतदाताओं के फर्जी होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है । पिछले दिनों पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर यह फर्जी नाम विलोपित करने या फिर इनके भौतिक सत्यापन कराने की मांग की थी, उसके बाद चुनाव आयोग में एक ऑब्जर्वर को इस पूरे मामले की जांच के लिए इंदौर भेजा है ।
शहर जिला अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने आज प्रतिनिधिमंडल के साथ और ऑब्जर्वर से मुलाकात की और उन्हें फर्जी मतदाताओं के बारे में जानकारी दी ।
विनय बाकलीवाल के अनुसार और ऑब्जर्वर ने तीन दिन में इस पूरे मामले के निराकरण की बात कही है। शहर जिला अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि यदि तीन दिन में मतदाता सूची का निराकरण नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हें हाईकोर्ट की शरण लेनी होगी ।