Madhya Pradeshइंदौर
पांच हज़ार साइकिल को कैलाश विजयवर्गीय ने दिखाई हरी झंडी, छ्ठा Indore Cyclothon सयाजी सर्किल से शुरू होकर तीस किलोमीटर दूर पितृ पर्वत पर खत्म
इंदौर – छठवीं साइक्लोथॉन को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दिखाई हरी झंडी,5000 हजार लोग साइकिल चलाओ कोरोना भगाओ की थीम पर चलाएंगे साइकल, सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा के नारे के साथ 30 किलोमीटर चलाएंगे साइकल,सयाजी से चौराहे से शुरू होकर पितृ पर्वत पर होगा साइक्लोथॉन का समापन सीएसएफ ट्रैफिक पुलिस ओर इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने चलाई साइकल,