शहर के कई गरीब लोग रोज़ कमाते रोज़ खातें हैं, मुट्ठी भर लोगों की गलती की सजा पूरे शहर को नहीं मिलना चाहिए, शहर में लॉकडाउन लगे इसके पक्ष में नही हूँ – कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर – अभी अभी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में लॉकडाउन लगे में इसके पक्ष में नही हूँ मैने अधिकारियों को कहा है कि जो नियम तोड़े उस पर कार्यवाई करे ।
कैलाश विजयवर्गीय ने हाथ जोड़कर अपील की है कि शहर को बर्बाद होने से बचाए कुछ लोग नियमो को तोड़कर शहर को बर्बाद कर रहे है । अधिकारियो को कहा है कि ऐसे लोगो पर कार्यवाई करे । शहर के अधिकारियों , मीडियाकर्मियों ओर , डाक्टर सहित सभी ने इंदौर को बचाने के लिए काम किया । लेकिन कुछ लोगो के कारण इंदौर में फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे है । हाथ जोड़कर निवेदन है ऐसे लोगो से को बचाए, कैलाश विजयवर्गीय बोले सब्जी के कारण कोरोनो फेल रहा है । कैलाश बोले शहर के लोगो से निवेदन है कि सभी जरूरत मंद लोगो को मॉस्क का वितरण करे
रमेश मैंदोला को मंत्री नहीं बनाना पर बोले सभी मंत्री बने से संभव नही , ये मुख्यमंत्री ओर पार्टी तय करते है कौन मंत्री बने।
पशिचम बंगाल में हालात खराब है …अराजकता फेल रही है । सरकार का कंट्रोल नही है ।
राजस्थान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कोई भी अच्छा आदमी कांग्रेस में नही रह सकता। वहां टेलेंट की कोई कद्र नही है।
kailash vijaywargiya is not in favour of lockdown again