कलयुगी ससुर ने अपनी ही बहु की इज्जत पर डाला हाथ, मायके पहुंचकर लड़की ने मां बाप को बताया तब खुली पोल, शिकायत पर इंदौर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज, ससुर फरार
बाईट -नरेस चौहान जाँच अधिकारी थाना राजेंद्र नगर
अपनी बहू को अश्लील हरकत कर परेशान करने की शिकायत पीड़िता बहू ने पुलिस को की थी काफी समय से ससुर ही अपनी बेटी समान बहू को अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ कर रहा था, लेकिन पीड़िता ने यह बात अपने पति से छुपाकर रखी जब बहु अपने मायके गई उस समय उनसे पूरी बात को अपने परिजनों को बतलाई तब जाकर पिता सामान एक ससुर की इस हरकत का परिवार में पता लगा जिसके बाद लड़की के परिजन इंदौर पहुंचे और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी पुलिस ने शिकायत की जाँच कर ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ का अपराध दर्ज किया हे |
जब पराई बेटी को समधी अपने घर बहु बनाकर लाता हे तो उसको बेटी का ही एक रूप समझा जाता हे लेकिन इंदौर में एक बहू को और कोई नहीं उसके घर में रहने वाला ससुर कि अपनी गंदी नियत रखा हुआ था और आए दिन बहु को किसी ना किसी तरिके से अश्लील हरकत कर परेशान करने लगा था, यह बात एक परेशान बहु ने अपने पति को बताना ठीक नहीं समझा जब पीड़िता अपने मायके गई जिसके बाद परिजनों को पूरी अपने ससुर के द्वारा की गई हरकतों की करतूत सुनाई तब जाकर बहु और उसके परिजन इंदौर पहुंचे और पुलिस को शिकायत दर्ज की पुलिस ने छेड़छाड़ कर अपराध दर्ज कर आरोपी ससुर की तलाश शुरू की हे |