इंदौर में बोले कमलनाथ : ममता बनर्जी को बधाई, उन्होंने मोदी और उनकी टीम को लात मारकर भगाया, ममता को मैने इंदौर भी बुलाया है
इंदौर – प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर पहुंचे जहाँ उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी पर जमकर कटाक्ष की है।कमलनाथ ने कोरोना और उसके इलाज पर प्रदेश और केंद्र सरकार को जमकर घेरा,उन्होंने कहा की प्रदेश में ना तो कोरोना की जांच हो रही है और ना ही वैक्सीन लगाईं जा रही है ,प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ चुकी है।यहाँ लोग अस्पताल में इलाज के लिए लाइन में लगे है तो कही आक्सीजन और रेमेडेसिविर इंजेक्शन के लिये। इसके बाअद भी लगातार मौते हो रही है।कमलनाथ ने यहाँ भी कहा की प्रदेश सरकार मौत के आंकड़ों को छुपा रही है।ये प्रदेश सरकार भरोसे नहीं बल्कि भगवान भरोसे चल रहा है।
बाइट : कमलनाथ,पूर्व मुख्यमंत्री,मप्र
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत और भाजपा की हार पर भी कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी,कमलनाथ ने कहा की यह चुनाव देश के सबसे बड़े चुनाव थे इस चुनाव में ममता बनर्जी ने पूरी भाजपा और उसके बड़े नेताओं को मात दी है।हालांकि ममता बनर्जी को 2024 में यूपीए की तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने के सवाल को कमलनाथ टाल गए।कमलनाथ ने कहा की बंगाल में जीत के बाअद ममता बनर्जी का देश में कद बड़ा है और उनको जीत की बधाई देने के साथ ही मध्यप्रदेश में आने का न्यौता भी दिया गया है।
बाईट : कमलनाथ,पूर्व मूख्यमंत्री,मप्र
छिंदवाड़ा से विशेष विमान से कमलनाथ इंदौर पहुंचे ,जिसके बाद वे यहाँ से वे सड़क मार्ग द्वारा झाबुआ रवाना हुए जहाँ वे कांग्रेस विधायक स्वर्गीय कलावती भूरिया के निवास पर उनके शोक कार्यक्रम में शामिल हुए
Kamal Nath in Indore: Congratulations to Mamata Banerjee, she kicked Modi and his team away