कांडी आईएएस गिरफ्तार : पहले लिव-इन में रह रही युवती ने लगाया बलात्कार का आरोप फिर डीपीसी में प्रमोशन लेने के लिए कोर्ट का फर्जी आदेश ही लगा दिया, भोपाल में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ आईएएस संतोष वर्मा इंदौर में गिरफ्तार
Kandi IAS arrested
इन्दौर – फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर पदोन्नति लेने के मामले में एमजी रोड पुलिस ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को गिरफ्तार किया है । कुछ दिनों पहले लसूड़िया थाने में उनकी महिला द्वारा मारपीट सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया गया था । इसी मामले में निर्दोष होने के झूठे कागज तैयार कर आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने पदोन्नति ली थी । जब मामले की जांच हुई तो धोखाधड़ी सहित कूटरचित दस्तावेज की धाराओं में एमजी रोड पुलिस प्रकरण दर्ज किया था जिसके बाद शनिवार देर रात एमजी रोड पुलिस ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को गिरफ्तार किया है ।
ये अपने आप में रोचक मामला है जब कूटरचित दस्तावजे तैयार करने के मामले में आईएएस अधिकारी को इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । दरसअल आईएएस संतोष वर्मा उनकी सहपाठी के साथ लंबे समय से लिव इन रिलेशन में थे ओर शादीसुदा होने के बाद भी प्रेम विवाह किया था । इसी दौरान उन्होंने महिला मित्र की झूठी शिकायत लसूड़िया थाने में की थी लेकिन जब महिला थाने पहुँची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ था और महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईएएस संतोष कुमार पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था । संतोष कुमार ने पदोन्नति में आड़े आ रहे इस प्रकरण में दोषमुक्त होने के जाली दस्तावेज तैयारकर डीपीसी में लगाकर पदोन्नति ले ली थी । लेकिन जब शिकायत के बाद जांच हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ तब एमजी रोड पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था जिसके बाद देर रात संतोष कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया ।
महिला ने शिकायत की थी कि आईएएस अफसर संतोष कुमार और उसका प्रेम प्रसंग पुराना था । ओर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे और फिर संतोष कुमार ने उसने शादी से इंकार कर दिया क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा हैं. नवंबर में युवती ने लसूड़िया थाने में शिकायत की थी. शिकायत में उसने कहा था कि उज्जैन के अपर कलेक्टर संतोष वर्मा ने शादी का झांसा देकर उन्हें साथ रखा और ज्यादती की. उसने संतोष के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की थी. इसी दौरान दोस्ती हुई, जो प्रेम में बदल गई. दोनों ने विवाह कर लिया था. जब वह हरदा में पदस्थ थे तब वे पत्नी की तरह सरकारी क्वार्टर में साथ रही थी. उसके बाद उनका उज्जैन ट्रांसफर हो गया तो युवती को टाउनशिप में घर दिलवाया था. वह घर संतोष वर्मा की मां के नाम पर है । अब पुलिस संतोष वर्मा से पूछताछ में जुटी है । जिसमे कई खुलासे होने की उम्मीद है ।