Madhya Pradeshइंदौर
कांडी आईएएस संतोष वर्मा की कोर्ट में 17 जुलाई तक मंजूर की रिमांड, आईएएस की जानकार को भी पुलिस ने दिया पूछताछ का नोटिस
इंदौर – इंदौर में IAS अफसर संतोष वर्मा को बुधवार दोपहर जिला कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था कोर्ट ने आरोपी को 17 जुलाई तक रिमांड पर सौंपा है जिससे पुलिस अधिकारी से पूछताछ कर रही हे वही फर्जी दस्तावेजों के मामले में पुलिस लगातार संतोष वर्मा से पूछताछ कर रही हे वही पुलिस अभियोजन अधिकारी से भी अपनी पूछताछ कर रही हे जो पुलिस को आरोपी से और अभियोजन अधिकारी से दस्तावेज मिले हे उनकी जाँच कर रही हे साथ ही साथ पुलिस ने एक नोटिस संतोष वर्मा की परिचित महिला हर्षिता को भी बयान देने आने के लिए भेजा हे पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ अब जानकारी मिडिया के सामने नहीं रख रही हे एसपी ने बतलाया की हर बिन्दु पर पुलिस के अधिकारी अपनी जाँच कर रहे हे इस में जो भी गलत पाया जाएगा पुलिस उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करेगी
.
आशुतोस बागरी एसपी