Madhya Pradeshइंदौर
70000 के वसूल लिए डेढ़ लाख फिर भी जी नहीं भरा सूदखोरों का तो को स्टाम्प पेपर जबरन रखवा लिए, पीड़ित की शिकायत पर खजराना पुलिस ने किया दो सूदखोरों को गिरफ्तार
इंदौर – इंदौर की खजराना पुलिस ने दो सूदखोरों को गिरफ्तार किया है आरोपीयो में एक आरोपी महिला है दोनो ही आरोपियों की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को की थी के पैसे उधार जो लिए थे उसके बदले ब्याज की राशि दुगनी मांगी जा रही है जो लगातार परेशान कर रहे है जिसकी एफआईआर दर्ज करने के बाद आज पुलिस ने दोनो सूदखोरों को गिरफ्तार किया है
खजराना थानां में रहने वाले एक पीड़ित ने सूदखोर रहमान ओर उसकी बहन सहजादी की शिकायत की थी के 70 हजार उधर लिए थे लेकिन ब्याज को लेकर दोनो भाई बहन ने उसको परेशान कर दिया है दो दुगना पैसा मांगा जा रहा है जिसकी शिकायत जांच के बाद आज पुलिस ने दोनो भाई बहन आरोपी को गिरफ्तार किया है उनके पास से खाली स्टाम्प चेक भी जब्त किए है
बाईट – दिनेश वर्मा थानां प्रभारी खजराना
Khajrana police arrested two moneylenders