इंदौर
असली ‘ परीक्षा ‘ की घड़ी : इंदौर की खजराना पुलिस का अनूठा अभियान, बेवजह घूमते लोगों से कॉपी पर लिखवा रहे माफीनामा, और जो इसमें भी फेल वो जा रहे जेल, अब तक 263 भेजे गए जेल,बिना बल प्रयोग सिखा रहे सबक
आज सुबह इंदौर पुलिस के खजराना थाना का अनूठा अभियान शुरू हुआ जहां बेवजह घूमने वालों को पकड़कर पूरे पन्ने पर यह लिखवाया जा रहा है जब हम बेवजह बाहर नहीं घूमेंगे और जनता कर्फ्यू का पालन करेंगे, अब खास बात यह है की जो इसे अच्छे से लिख पा रहे हैं उन्हें सपोर्ट से ही वार्निंग देकर रिहा किया जा रहा है लेकिन जो यह काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं उन्हें वही खड़ी बस में बैठा कर क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है।
खजराना थाने के एसएचओ दिनेश शर्मा ने बताया कि लोगों के साथ शक्ति करने का यह तरीका इसलिए ढूंढा गया क्योंकि कई बार बल प्रयोग करने से लोगों को हल्की चोटें लग जाती थी किंतु इससे उन्हें बिना शारीरिक पीढ़ा पहुंचाई एक ऐसा सबक याद होगा जिसे वह कभी भूल नहीं पाएंगे।