खरगोन पटवारी के बेटे ने इंदौर में लगा ली फांसी, इंदौर के भंवरकुवा थाना क्षेत्र में रहता था मृतक
इंदौर – खरगोन जिले के सेह गांव के पटवारी के बेटे ने इंदौर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब मृतक को साथ ही रहने वाले लोगों ने देखा तो तुरंत ही मृतक के पिता पटवारी को सूचना दी गई थी जहां मौके पर म्रृतक के भाई व अन्य परिजन पहुंचे जिस बात की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट तोड़कर देखा तो मृतक फंदे पर लटका हुआ था हालांकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है नहीं कोई पुलिस को सुसाइड नोट मौके से मिला है वही पुलिस मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की जांच कर रही है |
इंदौर के भंवरकुवा थाना क्षेत्र स्थित खंडवा नाके पर किराए का कमरा लेकर रहने वाले 28 वर्षीय शशिकांत ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया मृतक पिछले 5 वर्षों से इंदौर में रहकर अलग-अलग नौकरी करता था जबकि मृतक के पिता खरगोन जिले में पटवारी के पद पर पदस्थ हैं तो बहन वन विभाग में अधिकारी हैं लेकिन शशिकांत की अपनी एक इच्छा थी कि वह अपने पैरों पर खड़ा होकर कुछ कर सके इसी बात को लेकर वाह इंदौर पिछले 5 वर्षों पहले आया था आखिरकार परिजनों को भी नहीं पता है कि उनके बेटे ने किस बात के तनाव में आकर आत्महत्या की है वही परिजन भी जहांमृतक रहता था वहां के लोगों से जानकारी जुटाने में लगे हैं तो पुलिस भी परिजनों के बयान दर्ज कर मर्ग जांच कर रही है |
पिता