अपहरण : खुद ही करवा लिया खुद का अपहरण और वह भी मात्र 25000 का लोन चुकाने के लिए
इंदौर :- इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक बेटे ने अपना 25 हज़ार रुपयों का कर्ज चुकाने के लिए अपने ही फ़र्ज़ी अपहरण की साजिश रचते हुए अपने पिता से फिरौती की मांग कर डाली।द्वारकापुरी इलाके में किराए से रहने वाले 21 वर्षीय दीपक ने चौहान ने 25 हज़ार रुपए का ऑनलाइन लोन लिया था लेकिन दीपक यह लोन नही चुका पा रहा था जिसके बाद उसने अपने किसान पिता अपने अपहरण की साजिश रचते हुए फिरौती की मांग कर डाली।एडिशनल एसपी प्रशंत चौबे के अनुसार दीपक मंगलवार के दिन गायब हो गया और फिर उसने खण्डवा में किसानी का काम करने वाले अपने पिता से आवाज़ बदलकर 25 हज़ार रुपए की मांग की।आवाज बदलने के लिए आरोपी दीपक ने गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एक वॉइस चेंजिंग एप का भी इस्तेमाल किया।घटना के बाद दीपक के परिजन उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराने द्वारकापुरी थाने पहुँच जिसके बाद द्वारकापुरी पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए कॉल लोकेशन के आधार पर आरोपी दीपक को पालदा इलाके से हिरास्त में लिया।हिरास्त में लेने के बाद पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया कि ऑनलाइन कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने अपहरण की साजिश रचते हुए अपने पिता से किसी अन्य अकॉउंट में फिरौती की रकम डालने के लिए कहा था फिलहाल द्वारकापुरी पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
प्रशांत चौबे (एडिशनल एसपी)