सीबीआई कोर्ट में गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी पेश, तीस जून तक जेल भेजा, 233 करोड़ की जीएसटी चोरी के मामले में गिरफ्तार है वाधवानी
एंकर – 233 करोड के जीएसटी चोरी के मामले में आरोपी किशोर वाधवानी को आज 5 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया जहां सेंट्रल जीएसटी की टीम ने आगे और रिमांड की मांग नहीं की जिसके बाद कोर्ट ने किशोर वाधवानी को 30 जून तक जेल भेज दिया है इसके पहले डीजीजीआई की टीम ने सांवेर रोड स्थित किशोर वाधवानी के सिगरेट प्लांट पर छापामार कार्रवाई की जिसमें वहां भी टीम को 105 करोड रुपए की जीएसटी चोरी की जानकारी सामने आई है क्योंकि इस पूरे मामले में सभी आरोपियों को 30 जून तक ज्यूडिशरी रिमांड तक भेजा गया है इसी को देखते हुए कोर्ट ने किशोर वाधवानी को भी 30 जून तक के लिए जेल भेजा है । डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने 18 जून को सीबीआई कोर्ट के समक्ष किशोर वाधवानी को पेश किया था जहां कोर्ट ने 5 दिन का रिमांड स्वीकृत किया था आज रिमांड पूरी होने के बाद फिर से पेश किया गया था ।
Kishore wadhwani sent to jail by cbi court
बाईट – चंदन एरन विशेष लोक अभियोजक – इंदौर