25 लाख की 19 मोटरसाइकिल के साथ तस्कर गिरफ्तार, कुक्षी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
*कुक्षी पुलिस को मिली बड़ी सफलता मोटरसाइकिल चोरों का पकड़ा गिरोह*
*25 लाख मूल्य की 19 मोटरसाइकिल की बरामद, 4 चोर पकड़े*
*कुक्षी*
जिले एवं कुक्षी क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर धार जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ए व्ही सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री कलम सिंह गेहलोत के नेतृत्व में एस आई टी का गठन किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान *संदिग्ध आरोपी कैरम सिंह पिता रतन सिंह भील उम्र 24 वर्ष निवासी ढेलवानी थाना बाग, कैलाश पिता ठाकुर भील उम्र 25 वर्ष निवासी बड़कच्छ थाना टांडा, बुचना उर्फ भुवसिंह पिता राधू बामनिया भील उम्र 19 वर्ष निवासी प्रताप फलिया सोरवा जिला अलीराजपुर, एव मुकेश पिता सिकदार भील उम्र 19 वर्ष निवासी गरवालिया। फलिया सोरवा जिला अलीराजपुर* से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने 2 अन्य साथी संजय एव सुरेश के साथ कुक्षी, निसरपुर, मनावर, लाबरिया, इंदौर, राजोद, खरगौन, बड़वानी आदि स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी करना एव उसे कम दामों में बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 25 लाख मूल्य की 19 मोटरसाइकिल जप्त की। 2 अन्य आरोपी संजय पिता गूलर भाबर भील निवासी खनिअम्बा, एव सुरेश पिता शंकर भील निवासी तरसिंगा थाना टांडा अभी फरार है जिनकी कुक्षी पुलिस तलाश कर रही है।
इस सफलता के मुख्य सूत्रधार *थाना प्रभारी श्री कलम सिंह गेहलोत के नेतृत्व ने उप निरीक्षक पृथ्वीराज सिंह तोमर, दिलीप तडेवाल, निसरपुर चौकी प्रभारी जयपाल बिल्लोरे, बाग के उप निरीक्षक मोनीम टोप्पो, स उ नी उदय सिंह भीडे, विमल त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक थान सिंह जमरा,आमिर अंसारी, आरक्षक विपिन कटारे, प्रमोद डागा, वेस्ता सुलिया, दीपेंद्र डावर, साइबर सेल धार के प्रशांत, मालसिंह, जितेंद्र, राहुल सोलंकी* की भूमिका सराहनीय रही । कुक्षी पुलिस की इस बड़ी सफलता पर नगर में प्रशंसा की जा रही है नगर के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एव पत्रकारों ने पुलिस की इस उपलब्धि पर बधाई दी एव जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की।
*टाण्डा से मुकेश बघेल की रिपोर्ट*