इंदौर की बबीता फोगाट, कुश्ती के साथ पढ़ाई में भी नंबर वन, दसवीं में 95% अंक के साथ टॉपर
पढ़ाई और खेल दोनों का अव्वल है देपालपुर की ये लाड़ली
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ग्राम देपालपुर की रहने वाली 14 साल की बालिका पहलवान हंसाबेन राठौर ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा मे 95% अंक हासिल कर इस कहावत को झुठला दिया है, जिसमे कहा गया है की पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे को होगे खराब…। कृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान देपालपुर की हंसाबेन राठौर उर्फ माही पढ़ाई में अव्वल होने के साथ ही खेल मे भी उव्वल हैं । तभी तो छोटी उम्र में स्कूली नेशनल नेशनल के साथ ही 3 बार राष्ट्रीय कुश्ती चेंपियनशिप मे पदक जीत चुकी है, 14 बार स्टेट गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी हैं। वे कहती हैं कि उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिला और यही वजह है कि वे इस कामयाबी तक पहुंच सकी हैं, 85 प्रतिशत अंक प्राप्त गर्व की बात है इससे कुश्ती खेल का भी गौरव बड़ा है इसी को देखते हुये बेटी हंसाबेन राठौर को कृपाशंकर पटेल खेल कूद संस्थान के अध्यक्ष कृपाशंकर बिश्नोई ने बधाई दी व सम्मानित करने का फेसला लिया है।
ladli of Depalpur is the topper in studies and sports both