फिर टूटे घरों के ताले, इस बार भंवरकुंआ के दुर्गा नगर में अरिहंत अपार्टमेंट स्थित फ्लैट के ताले तोड़ ले गए लाखों रुपए और गहने
इंदौर – इंदौर में चोरी की घटनाए बढ़ती ही जा रही हे फिर एक सुने फ्लेट को चोरो ने अपना निशाना बनाते हुए घर की दो अलमारियों से 5 लाख नगदी और लाखो के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए चोरी करने पहुंचे तीन चोरो की आते जाते भगते हुए की फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई हे अब पुलिस फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरो की तलाश में जुट गई हे
भवरकुआं थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में स्थित अरिहंत अपार्टमेंट में प्लायबुड कारोबारी के सुने फ्लेट को तीन चोरो ने अपना निशाना बनाते हुए घर के मेन गेट के लोक को तोड़कर घर में घुसे और कमरे में रखी दो अलमारियों के अंदर से लाखो के जेवरात 5 लाख नगदी ले उड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जाते हुए चोरो के फुटेज कैमरे में कैद हुए हे पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरो की तलाश में जुट गई हे
बाईट – अंकित शुक्ला
बाईट – दिशेष अग्रवाल सीएसपी
Lakhs of rupees and jewelry stolen from Arihant apartment flat in Durga Nagar of Bhanwarkua