जयपुर के शास्त्री नगर में पकड़ी गई अवैध शराब की बड़ी खेप, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा तो करीब 160 पव्वे अवैध शराब के मिले
श्री परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री धर्मेंद्र सागर के निर्देश में श्री अतुल साहू आरपीएस के सुपरविजन में राज्य सरकार के द्वारा घोषित करके दिनांक 19/04/ 2 021/ प्रात काल 5:00 से दिनांक 03/05-2021 को प्रात 5:00 बजे तक संपूर्ण प्रदेश कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार से प्रचार को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पालन करवाए जाने हेतु श्री दिलीप सिंह शेखावत पु.नी थाना अधिकारी के निर्देश में थाना हाजा से गठित टीम श्री रामस्वरूप स. उ. नी मैं श्री अर्जुन लाल एच सी 729 श्री हरनाथ एचसी 746, श्रीमती तारामणि म. कनी 8735 के द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार इलाका थाना में सीएसटी टीम आयुक्तालय जयपुर से श्री मनोज जी श्री मनोज जी श्री विकास जी श्री जितेंद्र जी की सूचना पर सर्वे नंबर 80 के सामने कलाकार कॉलोनी शास्त्री नगर जयपुर से एक महिला श्रीमती सविता देवी श्री महेंद्र शांति उम्र 21 वर्ष निवासी गांव मंडावा थाना मंडावा जिला झुंझुनू पाल सर्वे नंबर 80 कलाकार कॉलोनी थाना शास्त्री नगर जयपुर को कुल 161 पव्वे अवैध देसी शराब घूमर के जप्त किए गए जिस पर मुकदमा नंबर 164/2021 19/54 ExACT धारा 186 269 270 IPC वह धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 में पंजीकृत किया गया ।