इंदौर का लसूड़िया क्षेत्र चोरों का हॉटस्पॉट : तुलसी नगर स्थित गेटेड सोसायटी में टूटे ताले, दो घरों से नकबजनी
इंदौर:- के पूर्वी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाए सामने आ रही हे जहा सुने दो घरो को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाते हुए घरो के ताले तोड़कर अंदर अलमारियों में रखे दोनों घरो से 50 – 50 हजार रूपए लेकर चोर फरार हो गए जब दोनों ही, घर के परिजन अपने अपने घर लोटे और घरो के ताले टूटे मिले तो चोरी की घटना होना पता लगा घटना की सुचना के बाद पुलिस भी मोके पर पहुंची थी, फिलहाल अब पुलिस कालोनी में लगे फुटेजों को खंगाल कर चोरी करने वाले चोरो की तलाश कर रही हे |
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की तुलसी नगर में सुने घरो को निशाना बनाकर चोर दोनों घरो में रखी एक लाख नगदी ले उड़े एक घर के परिजन अपने ससुराल गए हुए थे तो पास के घर मालिक अपने दूसरे घर पर थे, बस चोरो ने सुने घर होने का फायदा उठाया और घरो के मेन गेट के ताले तोड़कर अंदर घुसे और अलमारियों में रखे केश को लेकर भाग निकले हांलाकि एक घर में कैमरे भी लगे थे, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते कैमरे बंद पड़े लसूड़िया पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी हे |
बाईट परिजन