पुलिस पर हमला : इंदौर के गांधी नगर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल पर देर रात बोला 6 लोगों ने लाठी-डंडे से हमला, बेवजह सड़क पर बैठे थे तो पुलिस ने लॉकडाउन का हवाला देकर घर लौटने के लिए कहा बस इसी बात पर कर दिया हमला
इंदौर – इंदौर के गाँधी नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक जब अपनी रात्रि के समय गस्त कर रहे थे तो कुछ लोगो को पुलिस जवान ने घर जाने को कह इस बात को बस पुलिस के दोनों पुलिस कर्मी कहकर आगे ही बड़े थे के पीछे से 5 से 6 लोगो ने डंडो से दोनों पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया और भाग निकले घटना की सुचना के बाद आला अधिकारि भी मोके पर पहुंचे थे दोनों घायल पुलिस कर्मियों का उपचार अरविंदो में चल रहा हे वही पुलिस ने 6 लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर उनकी तलाश शुरू की हे
कोरोना काल में पुलिस अपनी ड्यूटी दिन रात कर लोगो को बे वजह घूमने से रोककर उनको यह तो समझाइस देती हे यह उनके खिलाफ कार्यवाही कर रही हे लेकिन दो पुलिस कर्मियों को रात के अँधेरे में बैठे 6 लोगो को जब फटकार लगाकर घर जाने को पुलिस कर्मियों ने कह तो उलटा ही सभी लोगो ने पीछे से डंडो से दोनों रात्रि गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया जिससे की दोनों को काफी चोटे आई हे वही पुलिस के आला अधिकारी भी आज मोके पर पहुंचे थे फिलहाल में पुलिस ने हमला करने वाले 6 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की हे
बाईट प्रशांत चौबे एएसपी
late night 6 people attacked with sticks Head constable and constable of Gandhi Nagar police station