इंदौर के मशहूर चमन ढाबे पर देर रात नशे में धुत्त चार से पांच युवकों ने खाना ना देने पर ढाबा कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या की
इंदौर – शहर में बायपास पर देर रात खाना देने से मना करने पर एक ढाबा कर्मचारी को युवकों ने पीट-पीट कर मार डाला। रात ज्यादा होने से उसने ढाबा बंद होने का कहकर खाना सर्व करने से मना कर दिया था। इसी बात से गुस्साए युवकों ने हमला किया। साथी उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है। घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के बायपास की है। बदमाशों ने रविंद्र उर्फ गोलू पिता हीरामन मूल निवासी भिंड की हत्या की है। रविंद्र चमन ढाबा पर काम करता था। मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे तीन-चार युवक ढाबे पर पहुंचे और खाना ऑर्डर किया। कर्मचारी ने कहा कि ढाबा बंद हो गया है, इसलिए खाना नहीं दे पाएंगे। इसके बाद युवक विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने लकड़ी और डंडों से रविंद्र को बुरी तरह पीट दिया। गंभीर रविंद्र जमीन पर गिरा तो युवक मौके से भाग निकले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रविंद्र को अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आराेपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन अब तक वे हाथ नहीं आ सके। पुलिस का कहना है कि संभवत: युवक बाहर के हो सकते हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि जिन्होंने हमला किया है वे पास के ही काम करने वाले युवक हैं।
Late night four to five youths were beaten to death by a drunk driver at Indore’s famous Chaman Dhaba