अलवर में पति के सामने पत्नी से बलात्कार करने और वीडियो बनाने वाले चार दरिंदो को उम्र कैद
26 अप्रैल 2019 को अलवर जिले के थानागाजी इलाके में हुई इस दरिंदगी पर अदालत ने मंगलवार को यानी कि आज पांचों आरोपियों को दोषी माना है यह निर्णय जज बृजेश कुमार द्वारा सुनाया गया। यह दरिंदगी 26 अप्रैल को थानागाजी के निवासी एक दंपत्ति बाइक पर जा रहे थे उसी दौरान पांच आरोपी युवकों ने उनका पीछा कर उन्हें रोक दिया इसके बाद वह उन्हें जबरदस्ती जंगल में गए। वहां महिला के पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया व आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया। इस प्रकरण में 2 मई को एफ आई आर दर्ज हुई थी सूत्रों के मुताबिक पीड़ित थानागाजी थाने गए थे। परंतु पुलिस ने चुनाव में व्यस्त होने का स्पष्टीकरण देकर मुकदमा दर्ज नहीं किया जब प्रकरण का वीडियो वायरल हुआ तब इस मामले की जांच शुरू हुई सामूहिक बलात्कार के बाद वीडियो वायरल करने के इस प्रकरण में आज पांचों आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों पर सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत में 6 अक्टूबर की दिनांक को फैसला सुनाए जाने के लिए तय की थी। जिसमे पांचों दोषियों को कुछ देर बाद उम्र कैद की सजा दी जाने की संभावना है। आपको बता दें कि इससे पहले थानागाजी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विशिष्ट न्यायाधीश अजा- जजा अत्याचार निवारण प्रकरण बृजेश कुमार की अदालत में चालन प्रस्तुत किया था इस मामले में एक आरोपी बाल दुष्कर्मी है, जिस पर किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई जारी है। इस प्रकरण में दोष रोपण पक्ष द्वारा विशिष्ट लोक अभियोजक कुलदीप जैन तथा आरोपियों की ओर से वकील भूपसिंह पोसवाल, भूपेंद्र खटाणा व महेश गोठवाल की ओर से पैरवी की गई थी एएसआई अजय शर्मा ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट 2 मई 2019 को दर्ज होने के 16 दिनों बाद ही 18 मई को पुलिस ने दोषियों की गिरफ्तारी के साथ ही कोर्ट में चालान प्रस्तुत कर दिया था। इस बीच राहुल गांधी पीड़िता से मिलने थानागाजी उनके घर गए । उन्होंने जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कहीं और साथ ही पीड़िता के घर से दूर एक प्रेसवार्ता भी की।
रिपोर्टर : प्रिय शिवहरे
life time prison to all four rapists of alwar case