शराब के साए में नमाज़ पढ़ने को मजबूर, आबकारी विभाग की सुस्ती से खुले आम उड़ रही नियमों की धज्जियां, इंदौर के कोठारी मार्केट में ऊपर शराब दुकान और ठीक नीचे दरगाह
दरगाह के ऊपर चल रही शराब दुकान, प्रशासन बेखबर
कोठारी मार्केट स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को लेकर आम जनों में असंतोष है। सर्वधर्म संस्था से जुड़े मंत्री तुलसी सिलावट के करीबी मंजूर बैग ने कहा कि नीचे दरगाह का धर्म स्थल है और ऊपर शराब की दुकान है जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है और आम जनों में आहत बनी है। लेकिन प्रशासन इससे बेखबर है। शराब दुकान के कारण वहां जाम जैसी समस्या भी होती है और वहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। बैग ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल के ऊपर शराब दुकान खोलने की अनुमति देना गैरकानूनी है। नियमानुसार किसी भी धर्मस्थल, स्कूल और अस्पताल के पास शराब दुकान खोलने की अनुमति नहीं है। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। बैग ने कहा कि प्रशासन अगर इस शराब दुकान को तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। हालांकि वह शराब दुकान 2 सालों से वहां संचालित हो रही है। लेकिन अभी तक कोई ऐसी बात नहीं हुई है।
प्रशासन ने कहा है कि अभी आवेदन आया है जल्दी हम दुकानदार से बात करके दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करवाएंगे।
वहीं इसी मामले में एक्साइज कमिश्नर राजेंद्र सोनी ने कहा है कि इस बाबत मुझे जानकारी नहीं है लेकिन अगर आवेदन आया है तो हम नियमानुसार कार्यवाही करेंगे ।
Liquor shop running over the dargah in Kothari market and administration is unaware