अमीर घर के लड़कों को नशे की लत लगा कर और नशे में लड़कियों के साथ चुपचाप अश्लील तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल करने वाला एमआईजी थाने का लिस्टेड गुंडा विजय नगर पुलिस की पैदल गस्त में गिरफ्तार
इंदौर – इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है आरोपी भोले भाले युवकों को हनी ट्रैप मामले जैसा फंसा कर उनको ब्लैकमेल किया करता था पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है
मध्य प्रदेश के आईजीपी और इंदौर के डीआईजी के निर्देशन मे पुलिस द्वारा प्रतिदिन शाम को क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया जा रहा है इसी के अंतर्गत थाना विजयनगर में पुलिस टीम द्वारा पैदल भ्रमण के दौरान क्षेत्र के कैफे एवं pub के आसपास पेट्रोलिंग की जा रही थी इसी दौरान जानकारी मिली की थाना एमआईजी का लिस्टेड गुंडा छोटा आदिल जो कि सलमान गैंग का है विजय नगर क्षेत्र में घूम रहा है सूचना पर पैदल भ्रमण कर रही टीम द्वारा घेराबंदी कर एक स्थान पर दबिश दी गई जहां पर आदिल पिता सलीम उम्र 27 निवासी छोटी खजरानी को गिरफ्तार किया है आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से एक नाबालिग बालिका को मुक्त कराया गया
आरोपी गैंग कम उम्र के युवक-युवतियों को केफे के आसपास रेकी कर सुनियोजित तरीके से अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उनसे डरा धमका कर अवैध वसूली करते थे यह कम उम्र के गरीब बच्चों से शराब और नशा बिक वाते हैं और कम उम्र के अमीर टीनएजर्स को नशे की लत लगा कर उनसे वसूली करते हैं
इस गैंग की मुखिया सलमान तथा अन्य सदस्य सिद्धू दाऊ उर्फ विकास शुभम रवि शराब और ndps की केस में थाना विजयनगर से जेल में है आरोपी छोटा आदिल के विरुद्ध आबकारी एक्ट तथा पास्को एक्ट की कार्रवाई की गई है
बाइट तहजीब काजी विजयनगर टीआई
Listed at MIG police station for blackmailing rich house boys with drug addiction and silently taking pornographic photos with drunk girls arrested by Vijay Police