Madhya Pradeshइंदौर
ऑक्सीजन के लिए गैस एजेंसी पर इंदौर में भी लगने लगी लंबी लाइनें, oxygen के खुदरा व्यापारी बोले प्रशासन की तरफ से सप्लाई कम जबकि डिमांड बहुत ज्यादा
बाइट- परिजन
बाइट-तेजेन्द्र सिंह,गैस एजेंसी मालिक
इंदौर:- में लगातार ऑक्सीजन को लेकर किल्लत जारी है, संक्रमित मरीजों के परिजनों को जहां भी ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल या उपलब्ध होने की जानकारी मिलती है वह अपने परिजनों की सांसे बचाने के लिए उस तरफ की दौड़ पड़ते हैं ।
इंदौर के महू नाका इलाके में खालसा गैसेस पर भी सुबह से ही लोगों की भीड़ लग जाती है लेकिन गैस की उपलब्धता कम होने के चलते आधे से अधिक लोगों को मायूस होकर ही लौटना पड़ता है । यह नज़ारा केवल महू नाके का नहीं बल्कि शहर में जितने भी ऑक्सीजन पॉइंट है वहां लोग सुबह से ही ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने के लिए लाइनों में लग जाते हैं।