गर्ल फ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को क्राइम ब्रांच का बता डरा धमका कर एक लाख ठगे,पीड़ित की शिकायत पर मल्हारगंज पुलिस ने अरेस्ट किया
बाईट। सीएसपी मल्हारगंज
अपनी महिला मित्र से मित्रता रखने की बात पर महिला मित्र के ही परिचितों द्वारा क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर महिला मित्र के साथ के व्यक्ति को डरा धमका कर आरोपियों ने अपने बैंक खाते में ₹100000 ट्रांसफर करवा लिए थे | जहां पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों ही नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी आरोपियों को गिरफ्तार किया है | जिनके पास से ₹1 लाख रुपए जब्त हुए हैं | पुलिस को अंदेशा है कि इन दोनों ही आरोपियों ने नकली अधिकारी बनकर अन्य और लोगों के साथ ऐसी घटना की होगी जिसकी पुलिस जांच कर रही है |
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में साउथ निवासी अपनी महिला मित्र से मिलने पहुंचा था, उस वक्त नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर महिला मित्र के दो परिचितों ने पीड़ित को डरा धमका कर अपने खाते में ₹1 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने एरोड्रम पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस अन्य वारदातों के बारे में दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है | पुलिस को अंदेशा है कि इन दोनों आरोपियों ने अधिकारी बनकर और भी कोई वारदात की जांच की जा रही है |