इंदौर पुलिस को ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान में शाबाशी और बर्ड फ्लू के लिए चेतावनी से शुरू किया शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर का दौरा, बोले मैं बदला नहीं हूं, अच्छे के लिए अच्छा और दुर्जनों के लिए बुरा
इंदौर:- को अंतर्राष्ट्रीय एयर कार्गो टर्मिनल मिला है, इंदौर असीम संभावना का शहर है आयात निर्यात कर रहा है, यह कार्गो की सुविधा नहीं थी, अब विकसित हो गई है | यहां से दवाइयां ले रहे लेदर अधिक निर्यात होती है | किसान अपने यहां से अपनी फसल एक्सपोर्ट कर सकेंगे और अच्छा दाम मिलेगा इंदौर के विकास को और भी पंख लगेंगे | आज ही मैंने समीक्षा बैठक की है किसी को चिंता की आवश्यकता नहीं है जो पक्षी है कौवा लक्षण पाए गए है | कोई भी पोल्ट्री फॉर्म में रैंडम ली चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं | सभी कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया गया है | जिले में जितने भी पोल्ट्री फॉर्म हैं उनके संचालकों से बात करके पूरी गाइडलाइन जारी करें, उनके हिसाब से पोल्ट्री फॉर्म चलेंगे दक्षिण के राज्यों में मुर्गा मुर्गी में लक्षण पाए गए हैं | उधर से जो भी मुर्गा मुर्गी आते हैं उस पर हम रोक लगाएंगे चिंता की आवश्यकता नहीं है हम पूरी स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं | हम बदले नहीं हैं जैसे थे वैसे ही हैं अच्छे शासक को फूल से ज्यादा कोमल होना चाहिए और दोस्तों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर होना चाहिए और दुष्टों को को हम कुचलेंगे छोड़ेंगे नहीं जो जनता के दुश्मन है | इंदौर पुलिस को बधाई, देता हूं इंदौर पुलिस ने बहुत ही अद्भुत काम किया है | कहा – जितनी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गयी आश्चर्य होता है | उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी करूंगा और ड्रग माफिया को बख्शेंगे नहीं, माफिया को पकड़ेंगे भी और आर्थिक रूप से भी कमर तोड़ेंगे |