सोने के ज़ेवर चमकाने के बहाने महिला से ले उड़े मंगल सूत्र, कड़े और ज़ेवर, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की सर्च
बाईट शशिकान्त कनकने एएसपी
इंदौर:- जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र की सुतारखेड़ी में रहने वाली एक महिला के घर दो बदमाशों ने पहुंचकर सोने चांदी के जेवरातों को चमकाने के बहाने महिला को अपनी बातो में लेकर महिला से मंगलसूत्र सोने की चेन हाथो के सोने के कड़े और पायल ले ली और वह से अपने साथ जेवरात लेकर भाग निकले, महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की हे |
सूतरखेड़ी में रहने वाली भावना यादव के घर दो बाइक सवार ठगौरे व्यक्तियों ने पहुंचकर महिला को सोने चांदी के जेवरात चमकाने की बातो का लालच दिया जिसकी बातो में महिला आ गई और अपने पास रखे सोने के कड़े चेन मंगलसूत्र और पायल दोनों ठगौरे आरोपियों को चमकाने के लिए दे दी वही दोनों ने महिला को घर में कोई चीज लाने को कह बस इतनी देर में दोनों ठगौरे वह से भाग निकले घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस भी मोके पर पहुंची थी पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही हे |