एडीडास नाइक की समेत कई बड़े ब्रांड के शोरूम पर फर्जी माल भेज रहे थे, इंदौर क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर ₹600000 का फर्जी माल बरामद किया
बाईट- लोकेंद्र सिंह एसआई क्राइम ब्रांच इंदौर
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में, नामी कंपनियों के ब्रांडेड कपड़े के अधिकारियों द्वारा क्राइम ब्रांच में पिछले दिनों कॉपीराइट सहित ब्रांडेड कंपनियों को धूमिल करने की शिकायत दर्ज की गई थी, जिसको लेकर क्राइम ब्रांच ने भंवरकुआं क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए, करीबन 60 लाख रुपए का माल बरामद किया है | इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित सर्वोदय नगर में क्राइम ब्रांच द्वारा टीम गठित कर कपड़े व अन्य उपयोगी सामान से जुड़ी ब्रांडेड कंपनियों के अधिकारियों की शिकायत पर गोडाउन पर छापामार कार्रवाई की गई है | बताया जा रहा है कि, क्राइम ब्रांच को शिकायत मिली थी कि, सर्वोदय नगर में एक घोड़ा है, जहां पर करीब 1 साल भर से किशन जयसिंघानी नामक व्यक्ति ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े व अन्य उपयोगी वस्तुएं कंपनियों से बिना लिखा पड़ी के बेच रहा है | जिस पर से क्राइम ब्रांच ने सबसे पहले गोडाउन पर कुछ पुलिसकर्मियों को ग्राहक बनाकर खरीदारी के लिए भेजा जब कोई सूचना पुख्ता हुई, तो पूरी टीम ने गोडाउन पर अचानक से छापामार कार्रवाई कर दी, क्राइम ब्रांच की टीम को मौके से केल्विनकिंग, एडिडास, नाइकी सहित कई ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े मिले हैं | जिनकी लाखों रुपए कीमत है | क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ में गोडाउन के मालिक किशन सिंघानी द्वारा बताया गया कि, वह यह सभी ब्रांडेड कपड़े और अन्य सामान लुधियाना से दिवाली जैसे त्योहार के चलते भारी मात्रा में बुलाया गया था | और त्योहार के चलते या माल आसानी से बाजार में सप्लाई किया जा सकता था | यह पूरा माल इंदौर ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के जबलपुर बिलासपुर रायसेन सहित अन्य कई जिलों में ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सप्लाई किया करता था | फिलहाल क्राइम ब्रांच ने पूरे ही मामले में कार्रवाई कर कॉपीराइट सहित अन्य कई धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है | तो इन सभी पकड़ा माल का बिल नहीं मिलने के चलते जीएसटी सहित अन्य विभागों को भी इस बारे में सूचना दी गई है | फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है | तो वही क्राइम ब्रांच व अन्य विभाग पूरे माल का खाका तैयार करने में लगा है | तुम ही सिम के द्वारा किन-किन दुकानदारों को बेचा गया है | उनकी भी क्राइम ब्रांच लिस्ट तैयार कर रही है |