कमर में पिस्टल दबा कर मयूर अस्पताल के पास घूम रहा था, खजराना पुलिस ने किया अरेस्ट
इंदौर पुलिस लगातर बदमाशों पर कार्यवाही कर रही हे | वही इस बिच खजराना पुलिस ने भी मुखबिर की सुचना के आधार पर एक बदमाश को अपनी गिरफ्त में पिस्टल के साथ लिया हे पकड़ा गया बदमाश पिस्टल लेकर संभवता किसी घटना को अंजाम देने यह फिर किसी को देने के लिए खड़ा था, पुलिस खजराना पकड़े गए आरोपी से पिस्टल कहा से लेकर आया था और किस मखसत से वो यह खड़ा था सभी बिन्दुओ पर आरोपी से पूछताछ कर रही हे | खजराना पुलिस ने रिंग रोड मयूर अस्पताल के पीछे सुचना मिलने के बाद एक व्यक्ति को मोके से अपनी हिरासत में लेकर जब पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल पुलिस को मिली पकड़ा गया बदमाश किसी घटना को सम्भवता अंजाम देने के लिए खड़ा था, खजराना पुलिस आरोपी के पुराने अपराधो की जानकारी भी जुटा रही हे | वही आरोपी से पुलिस आगे की पूछताछ गिरफ़्तारी की कार्यवाही कर करेगी,