Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
जयपुर

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल के नए 20 किलोलीटर ऑक्सीजन टैंक का किया वर्चुअल शुभारंभ

चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस में 20 किलो लीटर ऑक्सीजन क्षमता के टेंक का वर्चुअल शुभारम्भ किया

जयपुर,24 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने सोमवार को सांय वर्चुअल समारोह में सवाई मानसिंह अस्पताल में 20 किलो लीटर आॅक्सीजन क्षमता के टेंक का वर्चुअल शुभारम्भ किया।

डॉ शर्मा ने कहा कि लगभग ढाई हजार बेड क्षमता के एसएमएस अस्पताल में 1500 आॅक्सीजन सपोर्टेड बेड है। कोविड से पूर्व इस अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 1000 हजार सिलेण्डर ऑक्सीजन की खपत हो रही थी।अस्पताल में स्थापित एक आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट से प्रतिदिन लगभग 150 सलेण्डर आॅक्सीजन का उत्पादन हो रहा है।उन्होंने बताया कि महामारी कोविड को ध्यान में रखते हुए अस्पताल के 700 आॅक्सीजन सपोटेड बेड और 136 वेंटीलेटर युक्त आईसीयू बेड कोविड के लिए आरक्षित कर दिये गये।
कोविड की दूसरी लहर के दौरान एसएमएस अस्पताल में प्रतिदिन 2100 से 2400 सलेण्डर की आवष्यकता हो रही थी।

उन्होंने बताया कि नेषनल हैल्थ मिषन की फण्डींग से इस आॅक्सीजन प्लांट का शुंभारम्भ हुआ है। उन्होंने मात्र एक माह की अवधि में इस आॅक्सीजन टैंक को स्थापित करने के लिए में एसएमएस अधीक्षक राजेष शर्मा ओर उनकी टीम तथा नेषनल हैल्थ मिषन के अधिकारियों को बधाई दी।
इस लिक्वीड आॅक्सीजन टेैंक की क्षमता 1800 सलेण्डर की है। एसएमएस अस्पताल में 1800 सलेण्डर क्षमता के स्टोरेज से एसएमएस अस्पताल में आॅक्सीजन आपूर्ति निर्वाध रूप से हो सकेगी। अस्पताल को आॅक्सीजन की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए शीघ्र ही जेडीए के सहयोग से 4 आॅक्सीजन जनरेषन प्लांट भी स्थापित किये जा रहे है। यह चारों प्लांट 150-150 सलेण्डर क्षमता के होगें।

डॉ शर्मा ने कहा कि इस अस्पताल में जयपुर शहर ओर हमारे प्रदेष के ही नही बल्कि आस-पास के राज्यों के मरीज भी उपचार के लिए आते है।उन्होंने कोविड महामारी के इस भीषण दौर में हमारे चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों सहित समस्त हैल्थ वाॅरियर्स के प्रति साधुवाद वक्त किया।

चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि लिक्विड ऑक्सीजन टेंक के लोकार्पण से एसएमएस अस्पताल को ऑक्सीजन की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने चिकित्साकर्मियों को कोविड के दौरान किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज में लिक्विड ऑक्सीजन टेंक स्थापित किये जा रहे हैं।
एसएमएस प्रिसिंपल डॉ सुधीर भंडारी ने भी समारोह में भाग लिया । प्रारम्भ में एसएमएस अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा ने ऑक्सीजन टेंक की स्थापना के बारे में जानकारी दी।

Medical Minister Raghu Sharma virtualized inauguration of the new 20 kiloliter oxygen tank of SMS Hospital

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker