जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने शनिवार को स्वास्थ्य भवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोविड संक्रमण के नियंत्रण व टीकाकरण सहित परिवार कल्याण, मातृ-शिशु जांच, उपचार एवं अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सेवाओं को और अधिक गंभीरता के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को इसके लिए मॉनीटरिंग करने तथा लाभार्थियों को सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये हैं।
मिशन निदेशक एनएचएम श्री सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि जिलास्तर पर कार्यरत अधिक भार वाली एमसीएच विंग का सुदृढ़ीकरण हेतु कार्ययोजना तैयार की जायेगी। उन्होनें बताया कि आमजन के साथ-साथ प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण ई-संजीवनी ऑनलाइन सेवा में करवाते हुए इस महत्वपूर्ण आउटडोर उपचार व परामर्श सेवा को और अधिक सुलभ बनाया जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम श्री मेघराज सिंह रतनू, निदेशक आरसीएच डॉ.लक्ष्मण सिंह ओला, निदेशक वित्त एनएचएम श्री अरविंद दीवान, परियोजना निदेशक श्री अनिल पालीवाल सहित समस्त परियोजना निदेशक तथा स्टेट नोडल अधिकारीगण मौजूद थे।