इस जन्माष्टमी पर मिलिए इंदौर के कृष्ण खान से – गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल
इंदौर – आज हम बात कर रहे है इंदौर के एक ऐसे मुस्लिम परिवार की जिन्होंने अपने बेटे का नाम कृष्णा खान रखा है। आठ साल पहले यह बच्चा जन्माष्टमी पर जन्मा था। नाम सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन इंदौर में 23 अगस्त को जन्मा यह कृष्णा आज 8 साल का हो गया है।
भारत में कौमी एकता की मिसाल आसानी से देखने को मिल सकती है। हर भारतवासी यहां के त्यौहारों को मिलजुलकर सौहार्द के साथ मनाता है, चाहे वो रमजान हो या दीवाली, ईद हो या होली। यहां हर त्यौहार साथ में मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते है। यहां के कई ऐसे समाज के लोग है जो अपने आप को केवल भारतीय समझते हैं और मानते हैं कि वह पहले हिंदुस्तानी हैं। इंदौर में एक ऐसा खान परिवार है जिनको जन्माष्टमी पर बेटा हुआ तो उन्होंने उसका नाम कृष्णा खान रख दिया। कुछ समय पहले जब खान परिवार में दो बालिकाएं थी तब उन्होंने लड़के के लिए मंदिर मस्जिदों में कई मन्नत की। जब मन्नत पूरी हुई और उन्हें बेटा हुआ तो मानो माता पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे का फॉर्म भरते वक्त माता पिता से पूछा कि बच्चे का नाम क्या रखना है, तब खान परिवार ने कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए बच्चे का नाम कृष्णा खान रखा। उस वक्त पिता ने कहा था कि आज जन्माष्टमी है इसलिए आप हमारे बच्चे का नाम कष्णा रख सकते है। डॉक्टरों ने इस बात पर कहा कि आपको आगे दिक्कत ना आए मुस्लिम होने के बाद आप बच्चे का हिंदू नाम रख रहे हैं, लेकिन अजीज खान नहीं माने और उन्होंने अपने बच्चे का नाम कृष्णा खान रखा है। आज परिवार प्रत्येक जन्माष्टमी पर बच्चे का जन्मदिन मनाता है। खान परिवार ने जो अनूठी मिसाल पेश की है उससे हम सभी देशवासियों को सिखने की जरूरत है।
बाइट – अजीज खान, पिता
बाइट-कृष्णा खान , बेटा
meet with unique example of Ganga Jamuni Tehzeeb in indore