इंदौर
कार से मिले 22 लाख का हिसाब नहीं दे पाया व्यापारी, पेनल्टी लगाने की तैयारी में इनकम टैक्स विभाग, कुछ दिन पहले चेकिंग में कनाडिया पुलिस को कार से बरामद हुए थे 22 लाख ₹80 हज़ार रुपए
इंदौर – इंदौर की कनाड़िया पुलिस ने पिछले दो दिनों पूर्व एक कार से तीन लोगो के पास से 22 लाख 80 हजार की राशि जब्त की थी जिसके बाद पुलिस ने इन्कमटेक्स विभाग को सुचना भी दे दी थी लेकिन अब तक जिन लोगो के पास से इतनी बड़ी राशि जब्त की गई थी उसका अब ही तक राशि को अपना बतलाना वाला ठेकेदार इन्कमटेक्स के सामने कोई ठोस सबूत अब तक नहीं पेश कर पाए अब इन्कमटेक्स विभाग पेनल्टी की कार्यवाही करने जा रहा हे तो दूसरी और पुलिस को कोई ऐसा जाँच में यह बिंदु नहीं मिल सका था की यह राशि हवाला की हो इस जब्त राशि को लेकर इन्कमटेक्स विभाग अपनी कार्यवाही जांच कर रहा हे
एक्स शॉट
बाईट बलवीर सिंह जाँच अधिकारी थाना कनाड़िया
merchant could not describe the 22 lakhs received from the car