Madhya Pradeshइंदौर
मध्य प्रदेश के 6 शहरों में पारा पहुंचा 5- 6 डिग्री के आसपास ,पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा
मौसम बदलने से सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। दिन में तेज धूप निकल रही है। शाम होते ही ठंड बढ़ जाती है। यही हाल मध्यप्रदेश के 6 शहरों में 5-6 डिग्री के आसपास पारा रहा है। मध्य प्रदेश में दतिया नो गांव ग्वालियर, गुना जैसे शहरों में 5 डिग्री से नीचे पारा रहा है। सभी जिलों में शीतलहर चल रही है। तापमान गिरने से फसलों में इसका असर दिख रहा है । कुछ फसलें जैसे चना, मसूर जैसी ,फसलें प्रभावित हो सकती है। रात को तापमान 4 डिग्री के आस पास रहता है । ग्वालियर मेभी पारा 4.2 डिग्री तक रहा है । मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ों से बर्फीली हवा आ रही है। जिससे और सर्दी बढ़ रही है । दिन में धूप और रात को ठंड हो रही है ।