सिंगापुर में नौकरी लगाने के बहाने ठगे लाखों रुपए, सिर्फ ईमेल से ही बेवकूफ बन गया फरियादी, इंदौर के भवरकुआं थाना ने दर्ज किया मामला
इंदौर – सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी का एक मामला सामने आया है ,जहा इंदौर में रहने वाले व्यक्ति को अज्ञात आरोपी ने एक मेल भेजकर नौकरी का झांसा दिया और फिर अपने खातों में पेसो को ट्रांसफर करवा लिया था ,लेकिन नौकरी नहीं दी गई | जब अपने आप को ठगा महसूस होने के बाद पीड़ित ने पुलिस ने अपने साथ हुई ठगी की घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी |पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया हे जिसकी पुलिस अब तलाश कर रही है |
इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले पुनीत जोशी ने पुलिस को में एक शिकायत दर्ज करवाई है फरियादी जोशी के पास एक मेल आया था जिसमे उनको नौकरी का ऑफर सिंगापूर में नौकरी लगवाने के लिए दिया गया था |पुनीत जोशी ठगौरे की बातो के झांसे में आ गया और नौकरी के नाम पर उसने पैसे को ठगौरे के खातों में ट्रांसफर एक लाख से अधिक की राशि को कर दिया लेकिन कोई नौकरी नहीं लगी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ठगौरे के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है |
दिशेष अग्रवाल सीएसपी