Uncategorized
ज्योतिबा फूले ( नाना नानी उद्यान ) का आज इंदौर में मंत्री उषा ठाकुर ने किया लोकार्पण
आज वार्ड क्रमांक 13 स्थित स्कीम नंबर 51 पुलिस चौकी के पास प्रदेश का दूसरा 4 R गार्डन ज्योतिबा फुले उधान (नाना-नानी ) का लोकार्पण आदरणीय सुश्री उषा जी ठाकुर कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन,पूर्व भाजपा विधायक श्री सुदर्शन जी गुप्ता,निगमायुक्त प्रतिभा जी पाल,फिल्म अभिनेता श्री विजयेंद्र जी घाटगे,पार्षद श्री मति चंदा सुरेंद्र वाजपेयी द्वारा किया गया
समारोह में मुख्य रूप से अश्विन जी शुक्ल,योगेश जी मेहता,सुरेंद्र जी वाजपेयी,गोविंद सिंह जी पंवार,मनोज जी तिवारी,गगन जी यादव,रमाकांत जी गुप्ता,वीर सिंह जी यादव,सुनीता जी गुरुंग,सुधा जी लाम्भाते,एवं सैकड़ों कार्यकर्तागण एवं रहवासीगण उपस्थित थे