इंदौर के देपालपुर में दिन रात रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को नन्हीं बच्चियों ने थाने में जाकर बांधी रखी
देपालपुर- नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राखी के अवसर पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उनसे दक्षिणा में अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। भाई बहन के इस त्योहार पर इस बार कोरोना का साया है। इंदौर जिले में लगातार कोरोना संक्रमणता की संख्या में इजाफा हो रहा है बहन द्वारा बांधे गए रक्षा सूत्र से भाई को हर संकट से बचाता है लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्यार के इस बंधन को सुरक्षा की जरूरत है। रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया उसी के साथ देपालपुर में भी दिल को छूने वाली तस्वीरें देखने को मिली यहां देपालपुर में एक नन्ही बालिका आशी जैन एवं जानवी जैन ने रक्षा बंधन के मौके पर स्थानीय पुलिस थाने पर अधिकारियों और जवानों एवं महिला पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधा ओर उनकी लंबी उम्र की कामना की यह दृश्य देखकर हर किसी के चहरे खुशी से खिल उठे
कोरोना काल और त्योहार के चलते कई पुलिस अधिकारी और जवान घर नही जा सकते तो आशी ओर जानवी ने उन्हें थाने पहुचकर ही रक्षा सूत्र बांधा।