जयपुर के सडोला थाना क्षेत्र के श्याम नगर सब्जी मंडी चौराहे पर एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने ओवर स्पीड कार को रोकने की कोशिश की । कांस्टेबल ने कार ड्राइवर से कहा था कि वह अपनी कार का गेट खोले इस पर ड्राइवर ने गेट नहीं खोला और गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। कांस्टेबल बोनट पर गिर गया ।इसके बाद भी ड्राईवर ने गाड़ी नहीं रोकी और कांस्टेबल को लगभग 1 किलो मीटर तक बोनट पर लटका कर दौड़ाया । ड्राईवर ने कोंस्टेबल को कुचलने की पूरी कोशिश की थी पर कार धीमी पड़ते ही कांस्टेबल गाड़ी से कूद गया जिससे गिरने पर काफी चोटें आई। इस पर कांस्टेबल ने कार का नंबर नोट कर लिया था। जिससे ड्राईवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कार नंबर से जांच की तो उस एड्रेस पर कोई नहीं था। वैसे एलिवेटेड रोड पर उतरने वाले वाहनों की स्पीड की लिमिट 50 है जबकि ड्राईवर ने 82 कर रखी थी।
misbehave with traffic constable