कर्फ्यू लॉकडाउन को ठेंगा दिखा बदमाशों ने इंदौर में लूटा पेट्रोल पंप, जब गल्ले से मात्र ₹2100 मिले तो कर डाली तोड़फोड़, पूरी घटना हुई कैमरे में कैद, शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित एस्सार के पेट्रोल पंप पर हुई वारदात
बाईट – आशुतोष बागरी,एसपी
शाट्स – सुयश गुप्ता,पम्प संचालक
इंदौर में भले ही लॉकडाउन को लेकर पुलिस और प्रशासन सख्ती बात कर रहा हो लेकिन बदमाशो को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता है कि शहर में कोरोना तेजी से फैल रहा लॉकडाउन लगा है वो तो अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देने में जुटे हुए है ।
इंदौर में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसमे लॉकडाउन के दौरान एक पेट्रोल पंप पर दो लुटेरों ने धावा बोला और बहाना बनाते हुए गार्ड व सेल्समैन को पिस्टल की नोक पर पहले तो मारपीट कर डराया धमकाया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया लेकिन उन्हें केवल गल्ले में से 2100 रुपये मिले जिससे वो आक्रोशित हो गए और उन्होंने तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया, घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है और पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है ।
घटना इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के साजन नगर में स्थित एस्सार पेट्रोल पंप की है जहां दो बदमाश शनिवार रात को स्कूटर पर सवार होकर पहुंचे और वहां उन्होंने पेट्रोल भरवाने के लिए पहले तो बीमार पत्नि को अस्पताल ले जाने का बहाना किया और फिर मौका मिलते ही बदमाश पेट्रोल पंप के कैबिन में घुस गए, कैबिन में घुसने के साथ ही बदमाशो ने पिस्टल तान दी और गार्ड व सेल्समैन के साथ जमकर मारपीट की और उनके मोबाइल फोन को तोड़ने के साथ ही कंप्यूटर भी तोड़ डाले, वही गार्ड को कर्मचारी को जलाने की भी कोशिश की इसके बाद बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और ,2100, रुपये की रकम लेकर मौके से भाग खड़े हुए लेकिन जल्दबाजी में दोनो बदमाश मौके पर ही अपना वाहन छोड़ गए |
घटना के बाद पेट्रोल पंप के सेल्समेन ,ललित मीणा, ने लूट की शिकायत संयोगितागंज पुलिस में दर्ज करवाई वही मौके पर खड़े स्कूटर में नम्बर ,MP-09- UG – 8701, के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, वाहन इंदौर के मोतीतबेला क्षेत्र में रहने वाले किसी शख्स का बताया जा रहा है ।
वही पेट्रोल पंप संचालक ,सुयश गुप्ता,, ने बताया कि तीन ईमली चौराहे की ओर से दो बदमाश पैदल आये थे और वो खाली बोतल में पेट्रोल भरने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद मौके पर मौजूद गार्ड और सेल्समैन ने उन्हें मना कर दिया लेकिन वो नही माने और जिद करने लगे इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और पेट्रोल छिड़क कर, पिस्टल दिखाकर आग लगाने की धमकी दी लेकिन केश नही मिलने के बाद वो भाग खड़े हुए, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और फिर पुलिस ने दोनों बदमाशो का बाद में पकड़कर हिरासत में ले लिया ।
फिलहाल, पुलिस ने दोनों बदमाशो को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है वही पेट्रोल पंप पर लूट के लाइव सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है ।