इंदौर
इंदौर में राजनैतिक ‘ ताऊ ते ‘ संजय शुक्ला बोले सिंधिया ने इंदौर 10000 इंजेक्शन भेजे, तुलसी सिलावट और उसका परिवार इन्हीं बेच करोड़ों कमा रहा, मंत्री पत्नी के ड्राइवर द्वारा इंजेक्शन बेचने के मामले में हड़कंप !
इन्दौर – नकली इंजेक्शन की कालाबाजरी में मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम आने के बाद विधायक संजय शुक्ला ने मंत्री पर किया जमकर हमला , कहा मेरे पास सबूत है वक्त आने पर कोर्ट में दूँगा जवाब , सिंधिया से मिले इंजेक्शनों को बेचने की कही विधायक ने बात। थाना प्रभारी के लाइन अटैच होने की व्यक्त की विधायक संजय शुक्ला ने आशंका।