जनता को पानी पिलाने के लिए विधायक संजय शुक्ला का संकल्प, अपने विधानसभा में 400 बोरिंग कराने का लक्ष्य
विधानसभा 1 इंदौर के पानी वाले बाबा बने विधायक, संजय शुक्ला, अपने बेटे की शादी में व्यस्त इंदौर विधायक संजय शुक्ला अपने कर्तव्यों के प्रति आज भी उतने ही संजीदा नजर आए । 400 बोरिंग विधानसभा 1 में करवाने का बीड़ा उठा संकल्प को पूरा करने दिनरात एक किये हुए है। घर बिजीपी के कार्यक्रता का हो, कांग्रेस के कार्यकर्ता का ही या आम नागरिक हो सबके हितों की चिंता कर रहे विधायक संजय शुक्ला। ऐसा ही एक उदाहरण आज विधानसभा 1 के वार्ड 9 में देखने को मिला। संजय शुक्ला के कर्तव्यनिस्ट कार्यकर्ता सर्वेश तिवारी की अध्यक्षता में आज वार्ड 9 में पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे के पारिवारिक सदस्य राजेन्द्र रघुवंशी ( राजू नेता ) के निवास पर बोरिंग के आवेदन पर टीम संजय शुक्ला ने अपने बेटे की शादी की व्यस्तता के बावजूद सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में अपने बेटे सागर शुक्ला की उपस्तिथि में हाथो हाथ बोरिंग करवाकर रघुवंशी कॉलोनी निवाशी सुनील रघुवंशी, पंकज काले, मोहित रघुवंशी, महेंद्र रघुवंशी, ऋषि रघुवंशी, सहित तकरीबन 20 घरो की पानी समस्या खत्म कर बिजीपी के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगा दी। वार्ड 9 रघुवंशी कॉलोनी में हुए बोरिंग की समूचे छेत्र में चर्चा है।
अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़