प्रदेश की राजधानी जयपुर में लगातार कई दिनों से राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने वाला एक गिरोह सक्रिय था जिसकी कई शिकायतें विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज थी, गिरोह का पता लगाना और रोकने के लिए जयपुर दक्षिण के पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार महावर के नेतृत्व में अशोक नगर एसीपी सोहेल राजा , एसएचओ राजेश गौतम और उनकी टीम ने घटनाओं पर बारीकी से नजर रखना शुरू किया जहां कुछ दिनों बाद मुखबिर ने उन्हें बताया क्षेत्र के दो लड़के इस तरह का काम कर रहे हैं जिस पर छानबीन करते हुए पुलिस ने मोइनुद्दीन उर्फ मोनू उम्र 21 साल रणवीर नायक उम्र 22 साल को पूछताछ और तफ्तीश के लिए बुलाया जहां पुलिस की सख्ती के आगे उन्होंने मोबाइल छीनने की घटना करना स्वीकार किया, दोनों ही आरोपी भट्टा बस्ती क्षेत्र के रहने वाले हैं, पुलिस को इनके कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई, पुलिस ने उस मोटरसाइकिल के अलावा विद्याधर नगर इलाके से चोरी हुई एक और मोटरसाइकिल भी इनसे जप्त की, पुलिस के अनुसार दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी जयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी और मोबाइल चपट ने के कई अपराध दर्ज हैं।
पुलिस ने इनसे मोबाइल खरीदने वाले आरोपी जाहिद कुरैशी को भी नारी का नाका शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया जिन से कुल मिलाकर 5 मोबाइल फोन और 12 मोबाइल फोन के मदरबोर्ड बरामद हुआ है।
आपको बता दें किन दोनों आरोपियों ने पुलिस की नाक में बेहद दम कर रखा था।