इंदौर में दहेज हत्या : सांवेर में रहने वाली 22 वर्षीय विवाहिता को उसकी सास और ननद ने दिया जहर, परिजनों ने किया हंगामा
इंदौर – अपनी बेटी की मौत के बाद एक माँ ने बेटि की मौत का जिम्मेदार उसके पति सास ननंद को बतलाया जो आए दिन मृतिका को परेशान कर मारपीट करते थे वही दो लाख की मांग कर रहे थे मृतिका के शव को परिजन पोस्मॉर्टम होने के बाद डीआईजी ऑफिस लेकर पहुंचे और पुलिस अधिकारियो से मृतिका को न्याय मिलने की मांग कर ससुराल वालो पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हे लेकिन मृतिका की पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतिका की मौत का और खुलासा हो सकेगा की उसकी हत्या की गई थी यह उसने आत्महत्या की
इंदौर जिले के सांवेर के देवली गांव की रहने वाली सोनाली की शादी पिछले दो वर्ष पहले इंदौर के बाणगंगा में रहने वाली प्रवीण सोलंकी से हुई थी लेकिन सोनाली ने अपने परिजनों को फोन कर अपने ससुराल वालो की प्रताड़ना की बात बतलाई और फिर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहा सोनाली की एक दिन उपचार होने के बाद आज हालत बिगड़ी और मौत हो गई वही मृतिका की माँ ने मृतिका के ससुराल वालो पर दहेज़ की मांग करने और मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाए हे मृतिका के शव को परिजन न्याय मिलने को लेकर डीआईजी कार्यलय भी लेकर पहुंचे थे जहा पुलिस अधिकारियो ने पोस्मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने का हवाला देते हुए परिजनों को शव लेकर रवाना किया
बाईट माँ
mother-in-law and sister-in-law gave poison to a 22-year-old married woman in Sanwer