जयपुर – राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक बार फिर दुख की खबर सामने आई है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बब्बर शेर कैलाश की दहाड़ भी शांत हो गई। बब्बर शेर कैलाश की मौत से वन विभाग में शोक का माहौल है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में अब बब्बर शेर कैलाश के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम करने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बब्बर शेर की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पाएगी। शेर की मौत होने से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन समेत तमाम वन्यजीव प्रेमी स्तब्ध है। बब्बर शेर कैलाश नाहरगढ़ लायन सफारी की शान था। लायन सफारी में आने वाले सैलानियों के लिए कैलाश आकर्षण का केंद्र रहता था। नाहरगढ़ लायन सफारी में कैलाश होता रहा की जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। कैलाश की मौत के बाद अब तारा अकेली पड़ गई है। हालांकि लायन सफारी में तेजस, त्रिपुर और तारा तीन शेर है। तीनों तेजिका के शावक है। तेजाजी की पहले ही मौत हो चुकी है। पिछले एक साल में 6 बिग केट्स की मौत हो चुकी है।
Mourning in Nahargarh Forest Department due to death of lion