कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पाया गया इंदौर के रीगल चौराहे का पाक़ीज़ा मल्टीस्टोर, निगम ने किया सील, मास्क लगाने पर राहगीरों को टोका तो करने लगे हुज्जत
-इंदौर में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम हुई सख्त,, शहर में बिना मास्क वाले लोगो पर स्पॉट फ़ाईन की लगातार कार्यवाही की जा रही है मास्क नहीं पहनने के मामले में नगर निगम के अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह और टी आई तुकोगंज थाना कमलेश शर्मा ने रीगल चौराहा पर पाकीज़ा शोरूम के संचालक और स्टाफ के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही की, इस दौरान पाकीजा शो रूम को सील करने के साथ ही बड़ा फाइन भी लगाया ।
प्रशासन एक ओर जहां इंदौर में कोरोना के रोकथाम के लिए लगातार रोकोटोको अभियान सहित मास्क पहनने की अपील कर रहे है,लेकिन इसके बावजूद लोगो मे जागरूकता नही आ पा रही है आज निगम निगम की मास्क स्पॉट फ़ाईन एमजी रोड स्थित स्पीयर्स किंग शॉप, बुक डिपो, पर सील करने की करवाही की गई, इस दौरान एमजी रोड स्थित वाइन शॉप पर मेहरबानी करते हुवे केवल स्पॉट फाइन लेकर छोड़ दिया गया, इनके बाद नगर निगम उपयुक्त देवेंद्र सिंह
और टी आई तुकोगंज थाना कमलेश शर्मा ने रीगल चौराहा पर पाकीज़ा शोरूम के संचालक और स्टाफ के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही की शोरूम में अधिकांश लोग बगैर मास्क लगाए पाए गए थे, इंदौर की रीगल चौराहे स्थित पाकीजा की दुकान को किया गया सील कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए पाए गए निगम द्वारा पहले फोटो वीडियो कर प्रमाणित किया गया अभी तक शहर में 15 दुकानें को किया जा चुका है सील ।