इंदौर पहुंची मुंबई नारकोटिक्स की टीम : सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेता को ड्रग पहुंचाने वाले कोकीन माफिया हेमंत हेमंद साह के घर पहुंची, हेमंत की घर की ली तलाशी
बाइट – हरिनारायण चारी मिश्र , आईजी
फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग पहुंचाने वाले कोकीन किंग हेमंत शाह के इंदौर स्थित आवास पर एनसीबी की टीम पहुंची, जिसने करीब दो घंटे तक हेमंत शाह के घर सबूत के लिए सर्चिंग की और हेमंत शाह की मां ओर बहन से भी पूछताछ की ।
सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग डिलीवरी करने वाले हेमंत शाह को एनसीबी की टीम गिरफ्तार कर जांच पड़ताल के लिए इंदौर ले कर पहुची, आरोपी के बारे में ये जानकारी लगी कि वह मूलतः इंदौर का रहने वाला है और इंदौर में उसका फ्लैट भी हैं, तथा पिछले 2 दिनों से एनसीबी की टीम लगातार जांच में जुटी है, इस दौरान कई अहम दस्तावेज फ्लैट से एनसीबी की टीम ने जब्त किये हैं वही एनसीबी ने एबी रोड मालवीय नगर चौराहे के नजदीक कालिंदी स्क्वायर सोसाइटी के ए ब्लॉक की चौथी मंजिल स्थित कोकीन किंग हेमंत शाह के फ्लैट पर पहुंची, जहां हेमंत की मां और बहन टीम को मिली वही एनसीबी की टीम ने एमआईजी थाने के दो बीट सिपाही और एक महिला आरक्षक के साथ एनसीबी की टीम लगभग दोपहर साढ़े 12 बजे वहां पहुंची, जो 2 घंटे तक सबूत खंगालती रही. जब एनसीबी की टीम हेमंत शाह के फ्लैट पर पहुंची तो डोर बेल बजाने पर उसकी मां ने दरवाजा खोला. गेट पर ही एनसीबी के अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए हेमंत की गिरफ्तारी और उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए सर्चिंग की बात कही, जिसके बाद उन्हें अंदर बुलाया गया. टीम ने हेमंत की मां और बहन से भी पूछताछ कर साक्ष्य जुटाये वही हेमंत शाह को एनसीबी ने गोवा से गिरफ्तार किया था, जिसका इन्दौर के भी कई ड्रग्स तस्करों से सम्बंध हैं, फिलहाल एनसीबी जरूरी दस्तावेज जब्त कर आने वाले दिनों में और भी कई लोगो पर कार्यवाही कर सकती है !
वही डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि ड्रग्स के मामले में अब तक 30 लोगो पर कार्यवाही की जा चुकी है आईजी ने बताया कि कोकीन माफिया हेमंत शाह की संलिप्त रही है वही पकड़े गए हेमंत शाह से इन्दौर पुलिस भी पूछताछ कर सकती है वही डीआईजी ने बताया कि इंदौर पुलिस का फोकस बॉलीवुड पर नही है इंदौर पुलिस का फोकस सिर्फ ड्रग्स माफियाओं पर है जिसे इन्दौर पुलिस ने ध्वस्त किया है ।