Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

बिना मीटर ही छे महीने से पूरी घर की बिजली चला रहे था नगर निगम का कर्मचारी, बिजली विभाग बिल नहीं भरने से पहले ही काट चुका था सप्लाई, कनेक्शन काटने आए अधिकारियों के भी नज़ारा देख उड़े होश, इंदौर के संगम नगर की घटना

इंदौर – लॉक डाउन के बाद से पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी अपने क्षेत्र में रेवेन्यू को लेकर लगातार जांच पड़ताल कर रही है इसी कड़ी में इंदौर की संगम नगर जोन की टीम ने अपने क्षेत्र में रेवेन्यू को लेकर एक अभियान की शुरुआत की इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पल्ला नगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा बिजली चोरी कर घर में जलाई जा रही है इसी शिकायत के आधार पर जब टीम जांच पड़ताल करने पहुंची तो खुद को मकान मालिक निगम का कर्मचारी बताने लगा वह पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से बदसलूकी करने लगा काफी देर तक वहां पर पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और खुद को निगम का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति के बीच में जद्दोजहद चलती रही इसी बीच पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी की टीम घर में प्रवेश कर गई घर में जैसे ही प्रवेश किया तो देखा कि जहां पर मीटर लगना होना चाहिए वहां पर से मीटर नदारद था इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि खुद को निगम का कर्मचारी बताने वाला चोरी की बिजली जला कर घर को रोशन कर रहा है वहीं जब अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो पाया कि खुद को निगम का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने काफी सालों से बिजली बिल का बकाया भी नहीं भरा था जिसके कारण उसकी लाइट काट दी गई थी वही शुरुआत में ₹35000 आया था वही जब पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी की टीम कार्रवाई करने पहुंची तो बिना मीटर के ही घर को रोशन किया जा रहा था जिस पर पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी की टीम ने तक रमन 65000 की चालानी कार्रवाई की वहीं इस पूरे मामले की शिकायत भी अधिकारियों को की है वहीं खुद को निगम का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति की शिकायत पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के द्वारा निगम आयुक्त के साथ ही एरोड्रम थाने पर भी की गई है वहीं आने वाले समय में इस पूरे ही मामले में बड़ी कार्रवाई भी विभाग के द्वारा की जाएगी।

बाईट – केपी सिंह कुशवाह , एई, विधुत वितरण कम्पनी ,इन्दौर

Municipal employee was running electricity of entire house from six months without meter

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker