इंदौर में पानी को लेकर हत्याकांड : शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में दो पड़ोसी नल को लेकर लड़ पड़े, एक ने दूसरे को मारा चाकू, मौत
बाईट- मोटवानी सीएसपी
मध्यप्रदेश के इंदौर में गर्मी की शुरुआत से पहले ही पानी के नल को लेकर दो पक्षों में इतना विवाद हुआ एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया |
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है |
मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की गोमा की फेल का है जहां पर पांच में ही रहने वाले जीतू नामक युवक ने पड़ोस में ही रहने वाले कल्लन नामक युवक धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया, बताया जा रहा है कि दोनों ही पड़ोसियों के मकान के बीच में एक पानी का नल है जिस पर आए दिन पानी भरने को लेकर दोनों ही परिवार में विवाद हुआ करता था, बुधवार को विवाद इतना बढ़ा कि जीतू ने कल्लन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, परिजनों के द्वारा घायल कल्याण को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने परिजनों के अनुसार प्रकरण दर्ज कर फरार जीतू की तलाश शुरू कर दी है बता दे पानी को लेकर गर्मियों में लगातार विवाद सामने आते हैं |