Madhya Pradeshइंदौर
रहस्यमई तरीके से गायब तेंदुआ रहस्यमई तरीके से मिला : इंदौर ज़ु के पीछे फोर्स मोटर वर्कशॉप की झाड़ियों से ज़ू ऑफिस के पीछे आकर बैठा
इंदौर- कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से 6 दिन पहले यानी गुरुवार को रहस्यमय ढंग से तेंदुआ गायब हो गया था. मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को ढूंढ निकाला. जानकारी के अनुसार तेंदुए का रेस्क्यू शहर के नवरतन बाग क्षेत्र से किया गया. बताया जा रहा है मंगलवार सुबह सर्चिंग टीम को सूचना मिली कि तेंदुए को वन विभाग कार्यालय के समीप स्थित झाड़ियों में देखा गया है. जिसके बाद वन विभाग और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया और तेंदुए का रेस्क्यू किया गया।बता दे तेंदुआ पिछले छ दिनों से गायब था और जु प्रबन्धक और वन विभाग लगातार उसकी तलाश में थे और तेंदुए के गायब होने के बाद दोनों विभाग आमने सामने भी हुए थे और जमकर आरोप प्रत्यारोप भी हुए।
शॉट्स —