पड़ोसी करते थे पड़ोसियों पर जादू टोना, विरोध करने पर पीटा, महिलाओं के सर फूटे, पुलिस ने भी पीड़ित परिवार को टरका दिया, मामला पहुंचा डीआईजी ऑफिस, मारपीट का वीडियो वायरल
इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में जादू टोने के नाम पर एक परिवार ने दूसरे परिवार पर हमला कर दिया गया और जब परिवार हमले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो किसी तरह की कोई कार्यवाही ना करते हुए मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विदा कर दिया गया वहीं पूरे मामले की शिकायत लेकर आज फरियादी पक्ष डीआईजी ऑफिस पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत की।
विओ -घटना इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र में रहने वाले तिवारी परिवार और चौहान परिवार में जादू टोने की बात को लेकर विवाद हो गया तिवारी परिवार ने चौहान फैमिली पर आरोप लगाया कि चौहान फैमिली आए दिन जादू टोना करती है और जब उनसे बात करो तो विवाद करने की कोशिश करते हैं वही बताया जा रहा है कि चौहान फैमिली देर रात नींबू मिर्च व काला कपड़ा जलाकर तिवारी परिवार के घर के सामने फेंक देते हैं कई बार इस बात का विरोध किया लेकिन चौहान फैमिली हर बार मुकर जाती थी इसी को देखते हुए तिवारी फैमिली ने अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिया देर रात एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद तिवारी परिवार ने चौहान परिवार से जादू टोने की बात को लेकर बात की लेकिन बातचीत विवाद में बदल गई और चौहान परिवार ने तिवारी परिवार पर हमला कर दिया जिसके कारण परिवार की महिला व अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई है,वहीं मारपीट की घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई, मारपीट की घटना की शिकायत लेकर जब तिवारी परिवार थाने पहुंचा थाना प्रभारी के साथ ही पुलिसकर्मियों ने अभद्रता करते हुए उनकी रिपोर्ट मामूली धाराओं में दर्ज कर दिया गया, यह भी कहना है कि चौहान फैमिली ने जिस तरह से हमला किया उसके सिर पर चोट भी लगी वही परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा पर जिस पर 307 की कार्रवाई होना चाहिए वहीं पूरे मामले में शिकायत नहीं होते हुए देख आज तिवारी परिवार पूरे मामले की शिकायत करने डीआईजी ऑफिस पहुंचा और सीसीटीवी के साथ ही अन्य दस्तावेज डीआईजी को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
बाइट – अभिषेक तिवारी, फरियादी
Neighbors used to sow magic, beaten up to protest